Himachal Corruption News || इंजीनियर 50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा, ढाबे में हो रही थी रिश्वत की डील
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Corruption News || कुल्लू || हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले भुंतर स्थित एक ढाबे पर विजिलेंस की टीम को बड़ी सफलता मिली हुई है। विजिलेंस की टीम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक इंजीनियर को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हुआ है। विजिलेंस की टीम को यह सफलता बुधवार को मिली हुई है टीम ने आरोपी इंजीनियर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया हुआ है । ओर वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी किसी काम की एवज में रिश्वत ले रहा था जब इसकी भनक विजिलेंस टीम को मिली तो उन्होंने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया ।
शिकायतकर्ता के मुताबिक ₹50000 की रिश्वत लेकर आरोपी के पास गया जैसे ही आरोपी इंजीनियर रिश्वत लेते हुए वहां से जा रहा था तो टीम ने उसे दबोच लिया । खबर की पुष्टि करते हुए विजिलेंस टीम कल्लू के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में गुप्त सूचना मिली हुई थी कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एक इंजीनियर एक व्यक्ति से काम करवाने की एवज में लाखों रुपए का रिश्वत मांग रहा था। लेकिन जब आरोपी को दबोचने के लिए विजिलेंस टीम की ओर से जाल बिछाया गया तो उसे गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।वहीं आरोपी के खिलाफ भूंतर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई हे।
विज्ञापन