Himachal Road Accident News || पांगी से कुल्लू जा रही कार सड़क हादसे की ​शिकार, महिला समेत तीन की मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

​Himachal Road Accident News || लाहुल: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कार सड़क से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी है। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पाल भेजा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू किलाड़ बीआरओ सड़क मार्ग पर लाहौल के जहालमा नाले के समीप एक कार सड़क हादसे की ​शिकार हो गई। कार पांगी से कुल्लू की ओर जा रही थी। कार में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे।

जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। सभी पांगी किलाड़ के रहने वाले है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।  घटना की पुष्टि करते हुए एसपी लाहुल स्पीति मंयक चौधरी ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय यह लोग किलाड़ से मनाली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जहालमा में देवी हिडिम्बा मंदिर से ठीक ऊपर केलांग किलाड़ सड़क से उनकी कार अनियंत्रित होकर नीचे लुढ़क गई। सड़क हादसे की ​शिकार हुई कार का नंबर HP 45 A 0202 है। जोकि पांगी से कुल्लू जा रही थी। मृतकों की पहचान राकेश निवासी धरवास पांगी,  मोहित पुत्र देवी सिंह वहीं महिला की पहचान चंद्रों पत्नी स्वर्गीय देवी सिंह निवासी भटवास पंचायत कुफा तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। महिला के पति की मौत कई साल पहले साच पास में हुई थी।

विज्ञापन