Himachal Kullu news कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के के मनाली-लेह हाईवे पर मूलिंग पुल के समीप एक कार सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में कितने लोग की मौत हुई है अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि कार सड़क से करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में चंद्रा नदी में गिरी हुई है।
हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरूकर दिया हुआ है। फिलहाल अभी तक कोई साफलता नहीं मिली हुई है। लापता लोगों की तलाश शुरू हो गई है। उधर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी मौके पर पहुंच गए हुए है।