Dream 11: हिमाचल का एक और युवक बना लखपति, कुल्लू के महेंद्र ठाकुर ने Dream-11 पर जीते 2 लाख 37 हजार
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
dream 11 कुल्लू: इस दौरान देशभर में कई लोग ड्रीम 11 पर अपनी टीम लगाकर लाखों करोड़ों रुपए जीत रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के भी कई युवा ड्रीम 11 में टीम लगाकर विजेता बन चुके हैं। इसी बीच अब कुल्लू जिला के भूंतर के साथ लगते भुईन के महेंद्र ठाकुर की ड्रीम 11 पर किस्मत चमकी है। महेंद्र ठाकुर ने dream 11पर टीम लगाकर 2 लाख 37 हजार रुपए जीते हैं।
दरअसल महेंद्र ठाकुर ने भारत और नेपाल के बीच खेले गए मैच के दौरान अपनी टीम बनाकर 49 रुपए का कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया। सुनील ने इस कॉन्टेस्ट में करीब 2 टीमें लगाई थी। इनमें से एक टीम पहले स्थान पर रही, एक 45वें स्थान, एक 48वें और एक टीम 11298वें स्थान पर रही। इसके अलावा महेंद्र ठाकुर ने 49 रुपए वाला कॉन्टेस्ट भी ज्वाइन किया था, जिसमें उसने 50 हजार रुपए जीते हैं। dream 11 पर लाखों की राशि जीतने के बाद महेंद्र ठाकुर और उसके परिवार वाले काफी खुश हैं।
गौर रहे कि Dream11 एक यूनिकॉर्न भारतीय Fantasy Gaming एप्लीकेशन है. ड्रीम11 की खास बात यह है की इसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल के आगामी मैचों के लिए खेलने वाली दोनों टीमों को मिलाकर अपनी एक टीम बना सकते हैं और जीतने पर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं.
विज्ञापन