कुल्लू दशहरा के बीच आग का तांडव, आग लगने से जले देवताओं के टेंट और दुकानें, दो लोग झुलसे

PGDP Desk
1 Min Read
This is the caption text

कुल्लू। हिमाचल में कुल्लू दशहरा के बीच आग का तांडव देखने को मिला है। आग ढालपुर के दशहरा मैदान में देवी देवताओं के अस्थाई शिविरों में लगी। इस घटना में 13 देवताओं के टेंट, 4 से पांच दुकानें जलकर राख हो गई हैं। साथ ही दो लोग भी झुलसे हैं। देवी देवताओं के वाद्य यंत्र भी जलकर राख हो गए हैं। बता दें कि शुक्रवार देर रात करीब दो बजे आग लगने की घटना हुई।

इससे ढालपुर मैदान में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। देवलुओं ने देवताओं को समय रहते बाहर सुरक्षित निकाल दिया था।