WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Himachal News: हिमाचल के ​शिमला के बाद अब इस जिले में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक को लगा दिया लाखों का चूना

Himachal News: फोटो: PGDP

Himachal News:  कुल्लू: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला (District) कुल्लू में गोल्ड लोन (Gold Loan) के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक निजी बैंक (Bank) की शाखा में तीन लोगों ने नकली सोना (Fake Gold) गिरवी रखकर 14.28 लाख रुपये से अधिक का लोन ले लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक के ऑडिट (Audit) के दौरान सोने की जांच की गई तो वह फर्जी निकला हुआ है। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज करवाया हुआ है।

कैसे हुआ बैंक से धोखाधड़ी?
मिली जानकारी के अनुसार  एक्सिस बैंक (Axis Bank) कुल्लू शाखा के परिचालन प्रबंधक (Operations Manager) रविंद्र कुमार ने सात फरवरी को पुलिस को ​शिकायत दी गई  ठाकुर बौद्ध (Thakur Bauddh) निवासी कुल्लू ने 3,58,600 रुपये का लोन लिया वहीं  हरि राम (Hari Ram) निवासी कुल्लू ने 5,37,700 रुपये का लोन लिया जबकि  लता देवी (Lata Devi) निवासी कुल्लू ने 5,32,400 रुपये का लोन लिय हुआ है। इन तीनों ने  बैंक में नकली सोना (Fake Gold) गिरवी रखकर यह लोन लिया था। उन्होंने बताया कि  यह मामला 2023 का है।

लोन लेने के बाद भी उन्होंने इसकी अदायगी (Repayment) नहीं की। बैंक ने कई बार नोटिस भेजा।  लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब बैंक ने ऑडिट (Audit) के दौरान सोने की जांच करवाई, तो यह नकली पाया गया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू (Superintendent of Police) डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story