Himachal HRTC Bus Accident ||बर्फबारी के बीच HRTC बस के साथ हादसा, यात्रियों में दहशत व चीख-पुकार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन देररात से मौमस में करवट ली हुई है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी (rain and snowfall) हुई है। वहीं शनिवार सुबह किन्नौर में शनिवार सुबह हुए हिमपात के चलते एक बड़ा हादसा हाेने से टल गया हुआ है। जिला किन्नौर के रिकांगपिओ जा रही एक एचआरटीसी बस सड़क हादसे  की ​शिकार हो गई है। हादसा  मलिंग नामक स्थान पर पेश आया हुआ है।

बताया जा रहा है सड़क में फिसलन होने के कारण यह हादसा पेश आया हुआ है। HRTC  की बस सड़क के बीचो-बीच पलट गई है। हलांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुई है। हादस के दौरान बस में करीब 12 से 15 सवारियां मौजूद थी। जोकि सभी सुर​क्षित है। चालक की सुझबूझ से हादसा होने से टला हुआ है।गनीमत यह रही की बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची हुई है। 

विज्ञापन