Himachal Road Accident || 500 फीट गहरी खाई पांगी नाला में गिरी कार, एक की मौत एक लापता
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
रिकांगपिओ (किन्नौर)। हिमाचल मे बारिश बर्फबारी होने से पहाड़ी इलाकों की सड़कों पर सफर खतरनाक हो गया है। कई वाहन बर्फ पर फिसल कर हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के किन्नौर जिला से सामने आया है। यहां एक वाहन सड़क से फिसल कर लगभग 500 फीट गहरी खाई में लुढ़क कर सतलुज नदी में जा गिरा। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है। वहीं एक लापता है। इस हादसे में एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस और क्यूआरटी लापता शख्स की तलाश में जुटी हुई है।
सतलुज नदी में गिरी कार एक की गई जान एक लापता
मिली जानकारी के अनुसार जनजातीय जिला किन्नौर में पांगी नाला के पास एनएच पांच पर बीते रोज दोपहर के समय एक इनोवा गाड़ी सड़क से लुढ़क कर सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें एक सवार गाड़ी के खाई में गिरने के दौरान गाड़ी से छिटक कर बाहर गिर गया। जबकि दो सवार गाड़ी के समेत ही सतलुज नदी में जा गिरे।
सतलुज नदी में मिला एक पर्यटक का शव
हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों और सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्यूआरटी टीम और जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। करीब पौने चार घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद सतलुज नदी से एक व्यक्ति के शव को बरामद किया गया। वहीं दूसरे लापता की तलाश की जा रही है। वहीं गाड़ी से छिटक कर बाहर गिरे शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा रविवार दोपहर के समय करीब दो बजे हुआ।
तमिलनाडु का रहने वाला था मृतक पर्यटक
इस हादसे में घायल हुए शख्स की पहचान 33 वर्षीय गोपीनाथ पुत्र सेल्वराज निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है। घायल को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां से उसे बाद में शिमला रेफर कर दिया गया है। वहीं लापता पर्यटक की तलाश के लिए पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने रात तक सर्च ऑपरेशन चलाए रखा, लेकिन लापता का कोई सुराग नहीं लगा। आज यानी सोमवार सुबह से पुलिस और दूसरी टीमें लापता की तलाश में जुटी हुई हैं।
लापता की तलाश में जुटी टीमें
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रिकांगपिओ नवीन जाल्टा ने बताया कि दो पर्यटकों में से एक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। वहीं घायल पर्यटक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे शिमला रेफर कर दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच मंे जुटी हुई है। वहीं लापता पर्यटक की तलाश को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।
विज्ञापन