Himachal Road Accident || हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, रोड़ शो के दौरान तीन युवकों की दर्दनाक मौत, दो लापता
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Himachal Road Accident || किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर (Kinnaur district of Himachal Pradesh) में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रिकांगपिओ के समीप शुदारंग महेंद्रा शोरूम (Mahindra Showroom) से रोड शो के लिए निकले पांच युवक सांगला जा रहे थे। इस दौरान शुदारंग से करीब पांच छह किलोमीटर दूर शिलती रोड में वाहन सडक़ से गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद तीन की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना के वक्त वाहन में अरुण सिंह गांव शोंग, अभिषेक गांव कल्पा, उपेंद्र सिंह गांव सापनी, तनुज कुमार खावंगी, सहित समीर गांव बारंग बैठे थे। यह सभी युवक किन्नौर जिला के बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अलावा क्यूआरटी की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई। अब तक दो शवों को ही सडक़ मार्ग तक लाया गया जबकि अन्य शवों को भी सडक़ मार्ग तक लाने के कार्य जारी है।
विज्ञापन