Khan Sir Patna: रक्षाबंधन पर Khan Sir की कलाई में 7000 Rakhi, बना दिया Record

Patrika News Himachal
3 Min Read
Khan Sir Patna

Khan Sir Patna: पटना वाले खान सर को राखी बांधने के लिए 7000 से ज्यादा लड़कियां इकट्ठा हो गईं. खान सर ने भी सभी बहनों से उसी प्रेम से राखी बंधवाई. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. भाई-बहन के प्यार, अटूट विश्वास का ये त्योहार बहुत पावन होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर की कलाइयों में राखी बंधी (Khan Sir Rakhi) हुई हैं. दरअसल, खान सर की कलाइयों पर 1-2 नहीं बल्कि कुल 7 हज़ार राखियां हैं.

पूरा भारत रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पावन त्योहार मना रहा है। इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। पटना के फेमस ऑनलाइन टीचर खान सर (Khan Sir Patna) ने भी अपने स्टूडेंट्स के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर की कलाइयों पर 1-2 नहीं बल्कि कुल 7 हज़ार राखियां हैं। ऐसे में खान सर का दावा है कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है।

दरअसल खान सर ने पटना के अपने कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन का त्यौहार (Khan Sir Raksha Bandhan) ऑर्गेनाइज करवाया था। इस मौके पर वहाँ लगभग 10,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। खान सर ने दावा किया कि उनकी कलाई पर लगभग 7000 लड़कियों ने राखी बांधी है। खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। खान सर ने बहनों का शुक्रिया भी अदा किया। खान सर ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी ये दावा किया कि रक्षाबंधन पर उन्हें जितनी राखियां बांधी गई हैं उस हिसाब से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता है।

यूट्यूब पर शेयर की गई अपनी इस वीडियो में खान सर कहते हैं कि – “मैं राखियों के वजन की वजह से अपना राइट हैंड नहीं उठा पा रहा हूं। ढाई घंटे तक चले इस रक्षाबंधन के इवेंट को हजारों स्टूडेंट्स ने अटेंड किया।”

Khan Sir Patna
Khan Sir Patna

 

Patrika News Himachal
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम