हिमाचल में दो प्रोफेसरों को साढ़े तीन लाख रूपये की नगदी के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला की बिजलेस टीम ने सूचना के आधार पर रक्कड़ पुलिस थाने के तहत दो लोगों को साढ़े तीन लाख की नगदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया हुआ है। बताया जा रहा है कि यह पैसा पंजाब के अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में तैनात दो प्रोफेसरों की कार से बिजिलेंस टीम ने बरामद किया हुआ है। नगदी के साथ पकड़े गए दोनों प्रोफेसर का नाम चावला व पुनित कुमार है जोकि पंजाब के रहने वाले है।
विजिलेंस टीम दोनों को मौके प गिरफ्तार किया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन देरशाम को जब विजिलेंस टीम को इस बारे में गुप्त सूचना मिली तो उसके बाद विजिलेंस टीम ने पंजाब नंबर की एक क्रेटा कार में दो प्रोफ्रेसरों को गिरफ्तार किया हुआ है। इसमें दो व्यक्ति राकेश चावला निवासी न्यू फ्लैट्स जीएसएस कॉम्प्लेक्स कॉलोनी फरीदकोट, पंजाब और पुनीत कुमार निवासी केसी रोड कॉलोनी, जिला बरनाला पंजाब सवार थे।
इनसे नकदी भी बरामद पकड़ी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों कार से पकड़ी गई धनराशि के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। हाल ही में पालमपुर क्षेत्र में इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में इंस्पेक्शन हुआ था जिसमें फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया(Pharmacy Council of India) की ओर से इन दोनों प्रोफेसरों को नियुक्त किया था।
विज्ञापन