Murder in Himachal || धर्मशाला || हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एक लाहुल की रहने वाली छात्रा की हत्या कर दी गई है। मामला पुलिस थाना धर्मशाला के दायरे में आने वाले फतेहपुर के साथ लगते नोरबलिंगा का है। जहां पर एक किराये के कमरे में लाहुल की रहने वाला जमा दो की छात्रा की हत्या की गई हे। उधर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर मृतक छात्रा का शव अपने कब्जे में लिया हुआ है।
इस वारदात की जानकारी पुलिस को पड़ोसियों द्वारा दी गई। जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंची हुई थी। घटना बिते दिन देररात की है। फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू करते हुए कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं घटना के बाद छात्रा के परिजन धर्मशाला पहुंच गए है। छात्रा की आयु 18 साल बताई गई है।
उधर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री (SP Kangra Shalini Agnihotri) ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को बीती देर रात मिली जिसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की। मौके पर फोरेंसिक टीम (forensic team) को भी बुलाया गया। जिन्होंने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल कुछ सस्पेक्ट्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि कमरे में छात्रा के अलावा और लोग भी थे। पुलिस ने छात्का का मोबाइल फ़ोन भी कब्जे ले लिया है। जिसकी भी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा।