Dharamshala Tapovan: धर्मशाला में भाजपा रैली के दौरान विधायक डॉक्टर जनक राज का मोबाइल चोरी
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Dharamshala Tapovan: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली (BJP Workers Rally) के दौरान भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र (Bharmaur-Pangi Constituency) के विधायक डॉक्टर जनक राज (MLA Dr. Janak Raj) का मोबाइल चोरी हो गया है।
मोबाइल चोरी (Mobile Theft) की घटना के तुरंत बाद विधायक ने पुलिस (Police) में रिपोर्ट दर्ज करवाई। चोरी हुआ मोबाइल Samsung Galaxy S24 Ultra (Samsung Galaxy S24 Ultra) था, जिसकी कीमत लगभग ₹1,29,999 है। यदि किसी व्यक्ति को यह मोबाइल मिलता है, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें: 9418363299
विज्ञापन