Road Accident Himachal: रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार बाईक, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Road Accident Himachal कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले शाहपुर में ​बीते दिन देररात को एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना शाहरपुर की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन देररात को शाहपुर से रैत की ओर जा रही एक बाईक रेलिंग को ताेड़ती हुई ढलान में गिर गई हुई हे। हादसे के बाद घायल बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की मदद से शाहपुर अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर युवक की हालात को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया।जहां पर युवक ने उपचार के  दौरान दम तोड़ दिया। मृतक बाइक चालक की पहचान विनय कुमार, पुत्र बलदेव, निवासी ग्राम हलेड, शाहपुर के रूप में हुई है.पुलिस थाना शाहपुर में मामले में केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शाहपुर कुलदीप चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टांडा में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। 

विज्ञापन