बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल का बेटा BSF में बना सब-इंस्पेक्टर, बचपन का सपना हुआ पूरा
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
बड़ी उपलिब्ध || कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा़ (Kangra district of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले उपमंडल ज्वाली के नियांगल गांव का रहने वाला 26 वर्षीय प्रवीण पटियाल (26 year old Praveen Patial) का चयन BSF में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। उन्होंने दसवीं की पढ़ाई न्यू लाइट पब्लिक स्कूल (New Light Public School) भटोली से की तथा जमा दो की पढ़ाई आवर ऑन पब्लिक स्कूल शाहपुर से की। इसके बाद प्रवीण पटियाल ने बीएससी की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय नूरपुर से की।
इसके बाद सीमा सुरक्षा बल का सब-इंस्पेक्टर का टेस्ट पास कर बेसिक ट्रेनिंग बीएसएफ अकादमी तकेनपुर मध्य प्रदेश (BSF Academy Takenpur Madhya Pradesh) से की, जहां से पास आउट होकर अब त्रिपुरा में अपनी सेवाएं देंगे। प्रवीण पटियाल के पिता सुरेश पटियाल आईटीबीपी (Suresh Patial ITBP) में कार्यरत हैं तथा माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं। प्रवीण पटियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता-माता, गुरुजनों और कड़ी मेहनत को दिया है। प्रवीण ने कहा कि वह देश की सेवा में अपनी जान तक समर्पित करने से पीछे नहीं हटेंगे।
विज्ञापन