Himachal News || आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत, चपेट में आई 7 भेड़-बकरियां
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
कांगड़ा: कांगड़ा ज़िला के भंगाल के तरमेहड़ में बीते सोमवार को देर शाम आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में उसके साथ 7 भेड़-बकरियां भी चपेट में आ गईं जिससे सबकी मौत हो गई । मृतक महिला की पहचान काली देवी पत्नी रोशन लाल के रूप में हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार महिला अपने पशुधन को चराने तरमेहड़ के समीप जंगल में गई हुई थी, जहां वह इस घटना की शिकार हो गई। बैजनाथ के एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि राजस्व अधिकारी मुल्थान ने बीते सोमवार को जानकारी दी कि आसमानी गिरने से महिला सहित मवेशियों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव काफी ऊंचाई वाले स्थान पर होने के चलते सोमवार को वापस मुल्थान नहीं लाया गया था, लेकिन मंगलवार को शव को लेने गांववासी व प्रशासन की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुए। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जो कुछ भी संभव होगा पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी
विज्ञापन