कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (Kangra district of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले पुलिस थाना नूरपुर के जसूर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चार युवको को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलसि ने जसूर के एक चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरन रिशु, मन्नत, परल व आदित्य निवासी पालपुर एक कार में सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार चारों युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगे।
पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो उसमें पुलिस को 9.76 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने चारों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रतन (SP Noorpur Ashok Ratan) ने बताया कि पुलिस ने पालमपुर के चार युवकों से चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने आगामी कर्रवाही शुरू कर दी हुई है।