Himachal Road Accident News || कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले कुंदली गांव के हार स्थित नकेड खड्ड पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा बीते दिन देररात को पेश आया हुआ है। हादसे में मृतक की पहचान साहिल कौशल (27) पुत्र कुशाल चंद निवासी चोकाठ जिला कांगड़ा रूप में हुई है।
उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आज यानि रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हादसे के समय साहिल कौशल देहरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान नकेड पुल के पास उसकी बाइक सड़क से नीचे नाले में जा गिरी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने की है।