Himachal Road Accident || पैरापिट से टकराने के बाद खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, 24 वर्षीय युवक समेत दो की दर्दनाक मौ*त
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Himachal Road Accident || कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाली के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस थाना ज्वाली की टीम मोके पर पहुंच गई। हादसा बीते दिन देरशाम का बताया जा रहा है। जहां पर एक बोलेरो गाड़ी शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रही थी। जैसे की भाली नामक स्थान पर पहुंची तो वहां पर पैराफिट से जा टकराई। पैराफिट से टकराने के बाद गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय शर्मा उर्फ पप्पी (55) निवासी त्रिलोकपुर की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा युवक शमशेर (24) निवासी बाग भटियात चंबा को शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। एसपी नूरपूर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे की कारणों की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन