बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल पुलिस विभाग में DSP के पद पर चयनित हुए उमेश्वर राणा, पिता ने पूरे गांव में बांटी मिठाई
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
बड़ी उपलिब्ध || कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले उपमंडल ज्वली के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के रहने वाले उमेक्ष्वर राणा ने हिमाचल पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर चयनित हुए है। उमेश्वर राणा ने पूरे प्रदेश के साथ अपने जिले का नाम रोशन किया हुआ है। उमेश्वर राणा ने वर्ष 2022 में एचएएस की परीक्षा पास कर यह सफलता हांसिल की हुई है। अब उमेश्वर राणा जिला ऊना में बतौर डीएसपी के रूप में सेवाएं देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले उमेश्वर राणा ने कमीशन पास करके भारतीय जल सेना में 12 वर्ष तक सेवाएं दीं है।
वहीं लेफि्टनेंट कमांडेंट के रूप में एडवांस सेवानिवृति ली थी। उमेश्वर राणा के पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद सूबेदार पद से सेवानिवृत हुए। वहीं उन्होंने सैंटर पटेटो रिसर्च शिमला में भी टेक्निकल विभाग में अपनी सेवाएं दी।
उमेश्वर राणा की माता रीना ब्लॉक समिति सदस्य हैं। उमेश्वर राणा ने अपनी सफलता का श्रेय सच्ची लगन और माता–पिता को दिया है। उमेश्वर राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल रैहन से प्राप्त की जबकि कॉलेज स्तर की पढ़ाई शिमला के संजौली से उत्तीर्ण की।
विज्ञापन