Himachal News: पूरे प्रदेशभर में नीट परीक्षा में आरची राणा ने हांसिल किया दूसरे स्थान

Archie Rana secured second position in NEET exam across the state.

पालमपुर: Himachal News:  नीट परीक्षा 2024 में हिमाचल प्रदेश की आरची राणा ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है, जिला कांगड़ा के उपमंडल पालमपुर के दियोग्रां गांव की रहने वाली आरची राणा (Archi Rana) पुत्री विनोद राणा ने नीट परीक्षा 2024 (NEET Exam 2024) में 720 अंक में से 673 अंक लेकर राज्य में दूसरा स्थान (Second Position In State) प्राप्त किया है। आरची राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और प्राइम एक्सेस क्लासेस पालमपुर (Prime Axis Classes Palampur) को दिया है।

प्राइम एक्सेस क्लासेस पालमपुर का संचालन डाॅ नीरव करते हैं। उनके पढाए कई बच्चे नीट में बेहतरीन रैंक से पास होते आए हैं। डॉ नीरव (Dr. Neerav) व अर्पणा (Aparna) ने करीब डेढ़ साल पहले ही पालमपुर में प्राइम एक्सेस क्लासेस नाम से इंस्टीट्यूट खोला था। जहां पर वह आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने का भी काम करते आ रहे हैं।