Himachal Crime News || हिमाचल के पालमपुर में एक और दराट कांड, चार लोगों को किया जख्मी
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Crime News || पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उप मंडल पालमपुर में दराट से हमला करने का एक मामला सामने आया हुआ है । वही आपको बता दे कि इससे पहले का एक मामला अभी शांत नहीं हुआ है तो वही एक दूसरा मामला सामने आया हुआ है । मामला पालमपुर के सिहर का बताया जा रहा है जहां पर बेटे और पिता ने परिवार के चार सदस्यों पर शनिवार सुबह दराट से हमाला किया हुआ है। वहीं हमले में परिवार के चार सदस्य घायल हुए है। चारों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।बताया जा रहा है कि मामला जमीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष ने परिवार के चार सदस्यों पर दराट से हमला किया हुआ है।
पिछले काफी समय से कोर्ट में केस चला हुआ था। लेकिन बीते दिन उसका डिसीजन जब सामने आया तो हमला करने वाले के पक्ष हार गया। इस हमले में घायल हुए मदन भाटिया ने बताया कि जमीनी का केस जीतने पर विरोधी पार्टी जो की केस हार गई थी उसने उनके परिवार पर दराट से हमला कर उन्हें लहूलुहान किया हुआ है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब आरोपी के पिता और पुत्र आए तो उनकी पत्नी और पिता पर दरार से हमला कर दिया इस दौरान मदन भाटिया अपने पत्नी और पिता को बचाने गए तो वह भी घायल हुए हैं। दराट से हमला करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं और परिवार के चार सदस्यों को बुरी तरह से जख्मी किया हुआ है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके की छानबीन कर रही है