TET And DL.ED Fees : हिमाचल के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोर्ड ने टेट और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा फीस की कम

Amendment In TET And DL.ED Fees

धर्मशाला: TET And DL.ED Fees :  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। Board ने सभी विषयों के TET और DL.ed प्रवेश परीक्षा शुल्क में बदलाव किया है। प्रवेश परीक्षा शुल्क, जो बोर्ड ने बढ़ाया था, फिर से संशोधित किया गया है। यह भी बुधवार को बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने जारी किया है।

पहले बोर्ड ने शुल्क को बढ़ाकर डबल कर दिया था

जनरल टेट शुल्क 1600 रुपए था, जो अब 1200 रुपए है. ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग (PHH) के लिए शुल्क 1000 रुपए था, जो अब 700 रुपए है। डीएलएड के लिए जनरल शुल्क भी बढ़ाकर 1200 रुपए था, लेकिन अब 900 रुपए है। ओबीसी एससी एसटी, दिव्यांग और EWS के लिए 800 रुपए की फीस अब 600 रुपए कर दी गई है।

वहीं, लेट फीस 600 रुपये से 500 रुपये रह गई है। ध्यान दें कि बोर्ड ने हाल ही में टेट और डीएलएड (DLEd) की फीस को डबल कर दिया है। इसके बाद से राज्य में छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं।