Himachal News || नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, सीढ़ियों पर लुढ़का-बच्चों ने संभाला,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News || कांगड़ा || शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। एक शिक्षक ही बच्चों का भविष्य संवारता है। लेकिन कुछ शिक्षक ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर देते हैं, जिससे सारे शिक्षकों की काबिलियत पर सवाल उठने शुरू हो जाते हैं। ऐसी ही एक गैर जिम्मेदाराना हरकत कांगड़ा जिला (Kangra district) के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की है। यह शिक्षक शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गया। शिक्षक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह स्कूल की सीढ़ियों पर ही लुढ़क गया। इस टल्ली शिक्षक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देहरा के रानीताल से सामने आया मामला

मामला कांगड़ा (Kangra district) जिला के देहरा उपमंडल के तहत आते रानीताल (Ranital) के एक सरकारी स्कूल से सामने आया है। वायरल वीडियो (viral video) में नशे में टल्ली यह शिक्षक जैसे तैसे स्कूल के गेट तक तो पहुंच गया, लेकिन जैसे ही वह सीढ़ियां चढ़ने लगा तो आधी सीढ़ियों से नीचे लुढ़क गया। वहीं पर खेल रहे बच्चों ने इस शिक्षक को संभाला। नशे में धुत्त इस शिक्षक का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

स्कूल के बच्चों ने संभाला शिक्षक

यह शिक्षक कोठार रानीताल सरकारी स्कूल में तैनात बताया जा रहा है। यह शिक्षक नशे में इतना धुत्त था कि सही से चल भी नहीं पा रहा था। बड़ी मुश्किल से हिचकौले खाते हुए यह शिक्षक स्कूल के गेट तक पहुंचा था और सीढ़ियां चढ़ते हुए वहीं पर एक तरफ लुढ़क गया। जब बच्चों ने उसे लुढ़कते देखा तो वहां पहुंचे और शिक्षक को संभाला। शिक्षक की इस हरकत से नौनिहालों का भविष्य भी अंधकारमय हो सकता है।

विज्ञापन