Corona Case Himachal || टांडा मेडिकल कॉलेज में 11 माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, निमोनिया के चलते टांडा में थी भर्ती
न्यूज हाइलाइट्स
Corona Case Himachal || कांगड़ा: कुछ समय पहले पूरी दुनियां को कोरोना बीमारी (covid virus) ने हिला कर रख दिया था, कोरोना की बजह से लाखों लोगों की जाने चली गई थी। अब कोरोना के लंबा अरसा बीत जाने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda medical College) में कोरोना का मरीज मिला है। यहां 11 माह की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाई गई है। कोरोना की पुष्टि बच्ची के सैंपल की जांच ( investigation) के बाद हुई है।
इस समय बच्ची टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। पुराना कांगड़ा के वार्ड नंबर दो की इस बच्ची को निमोनिया के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए लाया गया था। जांच के लिए 20 फरवरी की रात को बच्ची के सैंपल लिए गए, जिसके बाद बच्ची में कोरोना पाया गया। इस बात का पता लगाने के लिए की बच्ची में वायरस कहां से आया इसके लिए बच्ची के परिजनों के लिए सैंपल लिए गए, लेकिन परिजनों में कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव (negative) आई है। वहीं 11 माह की बच्ची की अब स्वस्थ है। बच्ची में कोरोना वायरस कहां से आया है स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुटा है।
सैंपल की रिपोर्ट जांच के लिए भी भेजी गई है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची में कोरोना का कौन सा वेरियंट (veriyant) पाया गया है। आपको बता दें कि जब कोरोना फेला था उस समय प्रदेश में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला भी जिला कांगड़ा (district Kangra) में ही आया था। वहीं कोरोना के कारण हुई मौत भी सबसे पहले जिला कांगड़ा में ही दर्ज की गई थी। सबसे बड़ा जिला होने के कारण कांगड़ा कोरोना की बजह से सबसे अधिक प्रभावित (affected) हुआ था।
इस मामले की पुष्टि करते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के एमएस ( medical superintendent) डॉ. मोहन ने बताया कि 20 फरवरी को बच्ची में कोरोना वायरस पाया गया था। बच्ची कांगड़ा के वार्ड नंबर दो की निवासी है। बच्ची को निमोनिया के चलते टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, फिलहाल उसका वहां उपचार चल रहा है और बच्ची अभी फिलहाल स्वस्थ है।