Mindhal Mata Pangi: पांगी के मिंधल माता परिसर में आज मनाया जाएगा जातर मेला, जाने इसके पिछे की मान्यता

Patrika News Himachal
2 Min Read

Mindhal Mata Pangi: पांगी: जिला चंबा के कबायली क्षेत्र पांगी के ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर में शनिवार को जातर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले के दौरान दिन के समय पांगी घाटी के विभिन्न पंचायतों के लोगों मिंधल माता मंदिर में पहुंचकर शीश नवाकर पूजा-अर्चना करते है।वहीं रात के समय मेले का आनंद लेते है।

लोगों में मान्यता है कि क्षेत्र में सुख शांति की कामना के लिए मेलों का आयोजन किया जाते है। वहीं पांगी घाटी के  ऐतिहासिक धरोहर मिंधल माता मंदिर में लोगों की काफी मान्यता है।हर साल यहां हजारों के श्रद्धालु पहुंचते है। मेले के दौरान रात्रि को मंदिर परिसर में माता के चेला दहकते अंगारों से गुजरेगा। साथ ही आगामी समय के लिए भी पांगी वासियों को उचित दिशा-निर्देश देगा। वहीं  रात्रि के समय चेला मां के आदेश अनुसार पवित्र पुष्प लाता है।​ जोकि एक ​चील का पेड़ होता है।

जिसके मंदिर से काफी दूरी से लाया जाता है।वहीं मान्यता के अनुसार जब तक माता का चेला पवित्र पुष्प लेकर मंदिर नहीं पहुंचता है तब तक मंदिर के कारीगर वहीं पूजा अर्चना करते रहते है। हालांकि पवित्र पुष्प से पहले रथयात्रा निकाली जाती है। जिसके कई युवा एकजुट होकर इस रथयात्रा में भाग लेते है। पांगी के मिंधल माता मंदिर में आयोजित होने वाले इस मेले से लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है।

यहां देखे मिंधल माता का इतिहास 

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम