खान सर की कलाई पर हजारों बहनों का प्यार, राखी पर 156 भोग वाली दावत के साथ दिया ये गिफ्ट

 
Khan Sir Raksha Bandhan

Image caption: Khan Sir Raksha Bandhan

Khan Sir Viral Video: कोचिंग और एजुकेशन की दुनिया में खान सर का नाम बहुत प्रसिद्ध है. उनकी शादी के बाद, अब रक्षा बंधन के मौके पर भी वे वायरल हो रहे हैं. उन्होंने अपनी छात्राओं के साथ त्योहार मनाया. इस मौके पर, हजारों छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी और मिठाई खिलाई. यह दृश्य बहुत सुंदर था.

हजारों राखियों से भरा हाथ

पटना के एसके मेमोरियल हॉल में खान सर ने रक्षा बंधन मनाया. यहां कई लड़कियां उन्हें राखी बांधने आईं. ये उनकी कोचिंग की छात्राएं थीं. खान सर का हाथ राखियों से भर गया था. उनका हाथ इतना भारी हो गया कि उनका ब्लड सर्कुलेशन कम हो गया. लेकिन खान सर ने कहा कि उनके छात्र-छात्राएं उनके लिए भाई-बहन हैं.

खान सर ने बनवाए 156 तरह के व्यंजन

  • खान सर ने कहा, हर स्टेट से लड़कियां यहां मुझे राखी बांधने आई हैं. उन्होंने कहा, "हमारा रक्षा बंधन भारत का गौरव है. हमें अपनी संस्कृति को बचाना होगा."
  • उन्होंने बताया, "लाखों लड़कियों ने राखी बांधी है. आज हमारे पास खाने पीने की भी व्यवस्था है. 156 तरह के पकवान बनाए गए हैं."
  • खान सर ने कहा, "इतनी राखी बांधी गई हैं कि ब्लड सर्कुलेशन रुक गया था. हम हमेशा से अपनी लड़कियों को बहन मानकर पढ़ाते हैं."

हर साल मनाते हैं त्योहार

खान सर ने पहली बार नहीं ही राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया होगा. वे हर साल इसी तरह अपनी छात्राओं के साथ इस त्योहार मनाते हैं. उनकी हजारों छात्राएं आती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं. खान सर की तरफ से उनके लिए काफी खास व्यवस्था की जाती है. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी बहनों के लिए सैकड़ों व्यंजन बनवाए. उन्हें स्पेशल फील करवाया गया.

Tags