How To Report Fraud Whatsapp Calls || फर्जी WhatsApp कॉल और SMS करने वालों जाएंगे जेल! ऐसे करें ऑनलाइन रिपोर्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

How To Report Fraud Whatsapp Calls ||   दूरसंचार विभाग ने चक्षु पोर्टल शुरू किया है, जहां लोग ऑनलाइन फर्जी कॉल और मैसेज की शिकायत कर सकते हैं। हाल ही में फर्जी वॉट्सऐप मैसेज और कॉल मिल रहे हैं, जिसके खिलाफ सरकारी वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करके चोरों को जेल में डाल सकते हैं।

क्या चक्षु पोर्टल है? || How To Report Fraud Whatsapp Calls || 

दूरसंचार विभाग (DoT) ने चक्षु पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराधों को नियंत्रित करने का एक नया प्रयास शुरू किया है। अब संचार साथी वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध है। यह पोर्टल साइबर अपराधों से बचाता है, जैसे फर्जी कस्टमर सर्विस हेल्पलाइन, बैंक खाते, पेमेंट वॉलेट और गैस कनेक्शन के फेक वेरिफिकेशन के नाम पर धोखाधड़ी। यूजर्स को चक्षु पोर्टल पर फोन या एसएमएस से चोट की सूचना देने की सुविधा मिलती है।

कैसे दर्ज करें शिकायत || How To Report Fraud Whatsapp Calls || 
  • स्टेप 1: sancharsathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं और सिटिजन सेंट्रिक सर्विस को स्क्रॉल करें।
  • स्टेप 2: इस टैब के नीचे दिए गए चक्षु ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर रिपोर्टिंग पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन मेनू से फ्रॉड कैटेगरी को सेलेक्ट करें और कॉल का स्क्रीनशॉट अटैच करें।
  • स्टेप 4: वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जिससे आपको फ्रॉड कॉल का मैसेज मिला है।
  • स्टेप 5: फ्रॉड कॉल की डेट और समय दर्ज करें और रिपोर्ट करें।
  • स्टेप 6: अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करें। इसे ओटीपी से वेरिफाई करें और शिकायत सब्मिट करें।