skip to content

ये है दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, खरीदने में टाटा-अंबानी के छूट जाएंगे पसीने

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

हर साल अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है। इंसान के जीवन में कुत्तों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस का आयोजन 26 अगस्त, 2004 को किया गया। दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता इस अवसर पर हम आपको दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते के बारे में बताएंगे। ये है सबसे महंगा कुत्ता दुनिया के महंगे जानवरों की लिस्‍ट में सबसे टॉप पर Gunther VI नाम का डॉग है।

Gunther VI की नस्ल की बात करें तो यह जर्मन शेफर्ड नस्‍ल का डॉग है। इस डॉग का मालिकाना हक इतालवी कंपनी गुंथर कॉरपोरेशन के पास है। दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते की कीमत की बात करें तो वह 4000 करोड़ रुपये है। इसे खरीदने में भारतीय रईस टाटा और अंबानी के पसीने छूट जाएंगे।

‘न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट’ की रिपोर्ट की मानें तो महंगे जानवरों की लिस्‍ट इंस्‍टाग्राम एनालिटिक्‍स के आधार पर बनाई गई है। इस डॉग का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। एक दिन में इसकी इंस्टाग्राम पोस्ट से कितनी कमाई होती है, उसी आधार पर इसे का सबसे महंगा डॉग माना गया है।