केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले,महंगाई भत्ते की किश्त होने वाली है जारी
न्यूज हाइलाइट्स
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जैसा कि हमें पता है केंद्र सरकार प्रत्येक 6 महीने के अंतराल मे महंगाई भत्ता मे इजाफा करती है ।इस इजाफे से कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिलती है और अब साल 2024 में महंगाई भत्ते मे बढ़ोतरी की जाएगी। अब यह कितनी की जाएगी कब की जाएगी इसके बारे मे बताते है।दरअसल महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी एआईसीपीआई इंडेक्स की केलकुलेशन के आधार पर की जाती है और आंकड़े सही रहे तो सम्भावना ज्यादा रहती है ।इस बार जुलाई माह मे कितनी बढ़ोतरी होगी इसका निर्धारण जनवरी माह से जून तक के आंकड़ों के आधार पर किया जायेगा
जनवरी फ़रवरी मार्च और अप्रैल के आंकड़े आ गए है अब मई के आंकड़े आना बांकी है अभी कर्मचारियों को 50% के हिसाब से भत्ता मिलता है।महंगाई भत्ते मे अगला संशोधन जुलाई महीने मे होने के आसार है। इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर माह मे जाएगी।महंगाई भाते मे बढ़ोतरी की फ़ाइल लेबर ब्यूरो द्वारा वित्त मंत्रालय को भेजी गयी है।
विज्ञापन