Sudha Murty in Rajya Sabha || मायके से लाकर दिये 10000, खड़ा किया अरबों का साम्राज्य, अब पीएम मोदी ने भेजा राज्यसभा
न्यूज हाइलाइट्स
Sudha Murty in Rajya Sabha || मायके से लाकर दिये 10000, खड़ा किया अरबों का साम्राज्य (Empire) अब पीएम मोदी ने भेजा राज्यसभा (rajyasabha) कामयाबी के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत (hard work) और एक सही रणनीति की जरूरत होती है। जब आप मेहनत (hardwork ) करते हैं एक रणनीति के तहत आगे बढ़ते हैं तो एक छोटे कदम (small step) लेकर आप लाखों कदम चल पड़ते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हम आपके लिए आज पेश कर रहे हैं कुछ पैसों (few money) से शुरू हुई कंपनी आज कितनी बड़ी हो गई है और जिस कंपनी को चलाने में इस महिला ने महत्वपूर्ण (important) अपना योगदान (contribution) दिया
आज यह महिला राज्यसभा के लिए मनोनीत हुई। है तो है ना गर्व करने वाली बात। हम बात कर रहे हैं दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी (technology company) इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murty) को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। भारत के राष्ट्रपति की तरफ से मनोनीत किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) ने सुधा मूर्ति को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा ‘यह नारी शक्ति का शक्तिशाली प्रमाण है।
मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति (president of india) ने सुधा मूर्ति जी का राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा समेत अलग-अलग क्षेत्रों में उनका योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक (inspirational) रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।
महिला दिवस के मौके पर बड़ा गिफ्ट बताया
राज्यसभा के लिए मनोनीत (nominated ) होने पर मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा फिलहाल वे भारत में नहीं हैं, यह उनके लिए महिला दिवस के मौके पर बड़ा गिफ्ट (gift) है। देश के लिए काम करने की जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया (thanks) अदा किया है। सुधा मूर्ति आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके पति देश और दुनिया के लिए आज के समय में मिसाल (example) बन गए हैं। उनके पति नारायण मूर्ति ने साबित कर दिया है कि कामयाबी (success) की जिद को किस तरह हकीकत में बदला जाता है। कभी उधार के 10000 रुपये से कारोबार शुरू करने वाले नारायण मूर्ति की नेटवर्थ आज करीब 37,000 करोड़ रुपये की है। एक प्रेरणादायक मूर्ति दंपति की सफलता। क्योंकि किसी जमाने में एक छोटी सी रकम से शुरू हुई कंपनी आज अरबों रुपए की हो गई है और एक छोटी सी शुरुआत (starting) से लेकर आज राज्यसभा तक का सफर सुधा मूर्ति ने तय किया है।उनके पति नारायण मूर्ति को तो दुनिया जानती ही है।