Success Story: मां बेचती है सब्जी, बेटे ने पास की CA की परीक्षा, मिलने आया तो गले लगाकर रोने लगी… देखिए वीडियो

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Viral Video |  इन दिनों सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले एक मां और बेटे का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के मंत्री रविंद्र चव्हाण (Maharashtra Minister Ravindra Chavan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट सही है वीडियो को शेयर किया हुआ है वीडियो काफी भावुक होने वाला है। वीडियो उसे दिन का बताया जा रहा है जब का सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद योगेश अपनी मां के पास पहुंचा तो उसे गले लगा कर भावुक वाले पाल मंत्री रविंद्र चव्हाण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हुए हैं

11 जुलाई को सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने पर योगेश ने फुटपाथ पर सब्जी बेच रही अपनी मां को अपने पास होने की जानकारी दी। उनकी मां के आंसू बह गए जब उन्होंने बताया कि वह सीए बन गया है। डबडबाती आंखों के साथ उन्होंने बेटे को गले लगाया।

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बधाई दी

मां-बेटे का यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। योगेश ने कड़ी मेहनत की प्रशंसा की है। योगेश को भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बधाई दी है। साथ ही उनके आसपास के लोगों ने उनकी मां को बधाई दी।

पहला तोहफा, मां को साड़ी

योगेश ने दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ सीए की परीक्षा पास करके मां को पहला तोहफा एक साड़ी दी। आसपास के लोगों की आंखें नम हो गईं जब वे यह दृश्य देखा। योगेश और उनकी मां डोंबिवली के निकट खोनी गांव में रहते हैं। 20-22 साल से उनकी मां नीरा डोंबीवली के गांधीनगर में सब्जी बेचती हैं।

विज्ञापन