Batsman Rinku Singh || ‘मां ने उधार लेकर…’, भारत के लिए डेब्यू करने के बाद इमोशनल हुए रिंकू सिंह

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Batsman Rinku Singh ||  जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian team under the captaincy of Jasprit Bumrah) इन दिनों आयरलैंड में तीन t20 मुकाबले (three t20 matches in ireland) की श्रृंखला खेलने पहुंची है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team )  ने दो रनों के रोमांचक अंतर से जीत हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में 1 साल के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। जिसकी वजह से ही इस तेज गेंदबाज के ऊपर सबकी नजर बनी हुई थी।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए पहले मुकाबले में गेंदबाजी दिखाई थी। लेकिन सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि भारतीय टीम (Indian team) के दूसरे खिलाड़ियों के ऊपर भी सबकी नजर बनी हुई है जिनमें Rinku Singhह का नाम भी शामिल होता है। आइए आपको बताते हैं Rinku Singh  ने कैसे पहले मुकाबले के दौरान कुछ ऐसी भावुक बात कही है जिससे लोगों की आंखों में आंसू आ गए हैं।

रिंकू सिंह को सताने लगी अपनी मां की याद || Batsman Rinku Singh ||  

भारतीय टीम (Indian team) के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Batsman Rinku Singh) इन दिनों एक बार फिर से लोगों के बीच कब सुर्खियों में आए हैं जब उन्होंने अपनी मां के बारे में भावुक बयान दिया है।(Batsman Rinku Singh)  रिंकू सिंह ने आयरलैंड में उतरकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज उनकी मां का सपना पूरा हो गया। रिंकू ने बताया कि उनकी मां का हमेशा से सपना था कि उनका बेटा भारत की तरफ से क्रिकेट खेल पाए और आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया। रिंकू सिंह (Batsman Rinku Singh)  ने जब यह बयान दिया तब इस दौरान उनकी आंखें नम नजर आ रही थी और यह साफ पता चल रहा था कि वह आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। जिसकी वजह से ही सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

IPL में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह इन दिनों एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में आ गए हैं। रिंकू सिंह ने आईपीएल में जिस शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी इसी बात का उन्हें इनाम मिला है और वह ireland tour  के लिए चुने गए हैं। पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी को भले ही बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला हो लेकिन इस दौरान उनका एक ऐसा सपना पूरा हुआ जिसे वह बचपन से देखते आ रहे थे।

आपको बता दे की रिंकू आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा है और जैसे ही उन्होंने एरोप्लेन में बैठकर ireland पहुंचने के ख्वाब को पूरा किया है तब इस दौरान ने अपनी मां की याद सताने लगी है। आइए आपको बताते हैं बिजनेस क्लास में सफर करने के दौरान कैसे रिंकू सिंह ने ऐसी बात कही लोगों की आंखें नम हो गई।

विज्ञापन