Rohit Sharma Six || गोली की रफ्तार से आई बॉल... रोहित ने दिया छक्का जड़कर मुंहतोड़ जवाब
Rohit Sharma Six Against Mark Wood 151 Kmph Speed Bouncer Watch Video
India vs. England: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से दिखाया कि उन्हें शॉटबॉल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। बाउंड्री लाइन पर तीन फील्डर होने पर भी रोहित शर्मा ने मार्क वुड की 151 km/h की गति को छक्के के लिए भेजा।
Rohit Sharma Six || भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए. स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए. इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं. रोहित ने 83 गेंदों पर नाबाद 52 रन जड़ दिए. जबकि यशस्वी ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी ने 3 और रोहित ने 2 छक्के जमाए.
मैच में रोहित शर्मा को आउट करने के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने प्लान के तहत चौथे ही ओवर में गोली की रफ्तार से बाउंसर डाली थी. वुड की इस पटकी हुई बॉल की स्पीड 151 किमी प्रति घंटा थी. इस पर रोहित ने बल्ले के बीच से गेंद को पुल कर थर्ड मैन के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी इस पर ताली बजाते दिखे. फिर रोहित ने वुड की अगली गेंद पर ऑफ साइड में करारा चौका भी जड़ा.
https://www.bcci.tv/bccilink/videos/5nT7kusE