IPL 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दौरान भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया था। इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजों को तगड़ी टक्कर दी थी। जहां टीम इंडिया (Team India) के कई अनुभवी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहीं रेड्डी ने अपने आक्रामक अंदाज में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी थी। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें T20 सीरीज (T20 Series) के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई थी। अब, जब वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी में जुटे हैं, तो उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जिससे यह जाहिर होता है कि उनकी मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) की यादगार पारी के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) का एक खास योगदान था।
विराट के जूते पहनकर बनाया शतक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा था। अब उन्होंने खुलासा किया है कि इस पारी के दौरान उन्होंने विराट कोहली के जूते पहने थे। एक यूट्यूब पॉडकास्ट (YouTube Podcast) में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
“लॉकर रूम में विराट भाई ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से उनके जूते का साइज पूछा, तो उन्होंने बताया कि उनका साइज 9 है। फिर विराट भाई ने मेरी तरफ देखा और मैं समझ गया कि कुछ खास होने वाला है। मैंने झट से कहा, मेरा साइज 10 है। फिर विराट भाई ने मुझे अपने जूते दे दिए। अगले ही मैच में मैंने उन्हीं जूतों को पहनकर शतक जड़ दिया।”
आईपीएल 2025 में फिर दिखेगा जलवा
नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में रिहैब (Rehab) से गुजर रहे थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते नजर आएंगे। बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी फिटनेस पर मुहर लगा दी है और उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है। गौरतलब है कि हैदराबाद की टीम ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि फ्रेंचाइजी को उन पर पूरा भरोसा है। फैंस को अब उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में वह फिर से अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे।