Liquor Shops Closed: लुधियाना: लुधियाना (Ludhiana) से आई ताज़ा खबर शराब पीने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। दरअसल, उपचुनाव (By-election) के चलते आबकारी विभाग (Excise Department) ने अगले कुछ दिनों तक शराब की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 17 जून शाम 7 बजे से लेकर 19 जून शाम 6 बजे तक और फिर 23 जून को मतगणना के दिन भी शराब के ठेके बंद रहेंगे।
इस संबंध में कमिश्नर जतिंदर जोरवाल (Commissioner Jatinder Zorwal) ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) के आसपास तीन किलोमीटर (3 KM) के दायरे में यह नियम लागू रहेगा। इस दौरान शराब की खरीद-बिक्री (Sale), सेवन (Consumption) और वितरण (Distribution) पर पूरी तरह से रोक रहेगी। चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए ये सख्त कदम उठाए गए हैं।
कमिश्नर जोरवाल ने साफ किया कि इन आदेशों का पालन (Implementation) हर हाल में करवाया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों (Concerned Officers) और संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में नियमों का उल्लंघन न हो। लुधियाना पश्चिम में 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को मतगणना (Counting) के साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग (Election Commission) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, चुनाव (Polling) से पहले और मतगणना (Result Day) के दिन शांति बनाए रखने के लिए शराब की बिक्री पर रोक लगाना जरूरी होता है। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी (Disruption) या कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका कम हो जाती है। इसलिए इस बार भी वही नियम अपनाए गए हैं।