ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन, करती है ₹1,76,06,66,339 की कमाई, टॉप 5 की लिस्ट से गायब वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस
न्यूज हाइलाइट्स
Indian Railway Highest Earning Train: भारत की अर्थव्यवस्था में भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान है ऐसे में भारत की सबसे अमीर ट्रेन कौन सी है
Indian Railway Highest Earning Train: भारत की अर्थव्यवस्था में भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान है ऐसे में भारत की सबसे अमीर ट्रेन कौन सी है जो कमाई के मामले में वंदे मातरम और शताब्दी एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ देती है अगर आप भी जाना चाहते हैं कि भारत का सबसे अमीर ट्रेन कौन है जो रेलवे को सबसे अधिक पैसा कम कर देता है तो उसके बारे में पूरा विवरण हम आर्टिकल में आपको देंगे-
भारत के कौन-कौन से आमिर ट्रेन है?
1.भारत के सबसे अमीर ट्रेन बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस (BANGALORE RAJDHANI EXPRESS) है । साल 2022-23 में इस ट्रेन से कुल 509510 लोगों ने सफर किया था ऐसे में रेलवे को कुल मिलाकर 1,76,06,66,339 रुपए प्राप्त हुए थे.
2.रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रेलवे ट्रेन की सूची में सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) है जो सालासर चलकर दिल्ली को जाती है इस ट्रेन में 2022 से लेकर 2023 के बीच.5,09,164 लोगों ने यात्रा किया था ऐसे में रेलवे को कुल मिलाकर.1, 28,81,69,274 रुपए प्राप्त हुए थे
3.इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी है. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 2022 से लेकर 2023 के बीच इस ट्रेन में कुल मिलाकर 474605 यात्रियों ने यात्रा किया है जिससे रेलवे को कुल 1,26,29,09,697 रुपये आमदनी हुई हैं।
4.सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 ट्रेनों की क्योंकि मैं दिल्ली मुंबई राजधानी एक्सप्रेस है राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) है. मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 4,85,794 यात्रियों यात्रा करवाया था जिससे रेलवे के खाते में 1,22,84,51,554 रुपये की आमदनी हुई है
5. कमाई के मामले में डिब्रूगढ़ राजधानी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारत की पांचवी ट्रेन है पिछले साल 2 4,20,215 यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाने का काम किया है. के फल स्वरुप रेलवे को 1,16,88,39,769 रुपये की आमदनी हुआ था
विज्ञापन