अरबों की संपत्ति के मालिक है इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कभी लोकल ट्रेन में करते थे सफर, आज मुंबई में एक आलीशान घर ।। Indian cricket team captain Rohit Sharma
पत्रिका एजैंसी:Indian cricket team captain Rohit Sharma आज भले ही अरबों की संपत्ति के मालिक हों। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब यह खिलाड़ी अपने जीवन में आर्थिक तंगी झेल रहा था। मुंबई में बनाया आशियाना कभी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले रोहित शर्मा आज मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं। […]
पत्रिका एजैंसी:Indian cricket team captain Rohit Sharma आज भले ही अरबों की संपत्ति के मालिक हों। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब यह खिलाड़ी अपने जीवन में आर्थिक तंगी झेल रहा था। मुंबई में बनाया आशियाना कभी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले रोहित शर्मा आज मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं। उनका घर वर्ली में स्थित आहूजा अपार्टमेंट्स की 29वीं मंजिल पर है, जहां से अरब सागर का भव्य नजारा देखने को मिलता है।
इस स्पेस में बड़ी सी ग्लास विंडो लगी है, जिसके कॉर्नर में प्लांट्स रखे हुए हैं। रोहित शर्मा के इस अपार्टमेंट में चार बेडरूम हैं, जिनकी छत की ऊंचाई 13 फीट है। वहीं बात करें लीविंग रूम की, तो इसमें आइवरी कलर का लेदर का सोफ पड़ा है, जिन पर कॉन्ट्रास्टिंग कलर वाले कुशन्स रखे हुए हैं। हर मौसम के हिसाब से इस Uber Luxe अपार्टमेंट में फर्श से लेकर छत तक पानी की दीवारों के साथ डबल-ऊंचाई वाली लॉबी है, जिसमें होम ऑटोमेशन सेटअप भी लगा हुआ है। घर में टच पैनल के साथ वॉयस कमांड सिस्टम और कमाल की लाइटिंग भी है। रोहित शर्मा के इस आवासीय घर में एक बड़ा सा गार्डन भी है, जिसमें बैठने के लिए बेंत का फर्नीचर पड़ा हुआ है। वहीं इस एरिया के चारों तरफ रंगीन फूलों और पौधों को जोड़ा गया है।