IAS Success Story: स्कूल में फेल होने वाला युवक आज बन गया IAS अ​धिकारी, पढ़ें इस IAS की कहानी

PGDP Desk
4 Min Read
IAS Success Story:

IAS Success Story:  देशभर में हर साल लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी करते हैं यूपीएससी की तैयारी के बाद परीक्षाओं में शामिल होते हैं उसमें महज कुछ उम्मीदवारों को इसमें सफलता मिलती है लेकिन कई बार कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी होते हैं जिन्हें अपनी मेहनत पर पूरा विश्वास होता है और इस परीक्षा को पास कर लेते है। आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो स्कूल में कई बार फेल हो चुके थे। लेकिन उसके बावजूद हार नहीं मानी और आज आईएएस ऑफिसर बना हुआ है।

IAS अनुराग की प्रेरणादायक सफर || IAS Success Story

दोस्तों IAS अनुराग (Anurag) की सफलता की कहानी लाखों युवाओं (Youth) के लिए प्रेरणा बनी हुई है। क्योंकि उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए कई बार असफलताओं (Failures) का सामना भी किया हुआ है। लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी लगातार प्रयास करने के बाद आज IAS अ​धिकारी बना हुआ है।  अनुराग (Anurag) बिहार के कटिहार (Katihar) जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है। दोस्तों आपको बता दें कि अनुराग ने अपनी 8वीं कक्षा (8th Grade) तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम (Hindi Medium) से की हुई है। जिसके बाद उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए मीडियम बदल लिया। पढ़ाई में बेहतरीन होने के बावजूद भी यह बदलाव उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। प्री-बोर्ड (Pre-Board) परीक्षा में वह फेल हो गए और बोर्ड परीक्षा में भी उनके कम नंबर (Low Marks) आ गए । उन्होंने 12वीं कक्षा (12th Grade) पास की और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली (Delhi) चले गए।

UPSC Success Story IAS Kumar Anurag Failed in 12th pre board exam and college

कॉलेज की पढ़ाई || IAS Success Story

वहीं दोस्तो उसके बाद IAS अनुराग (Anurag) ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में एडमिशन ली । लेकिन घर से दूर रहने की वजह से उनका मन नहीं लगा और वह ग्रेजुएशन (Graduation) में कई विषयों (Subjects) में फेल हो गए। 2014 में उन्होंने किसी तरह अपनी डिग्री (Degree) पूरी की।

UPSC की तैयारी || IAS Success Story

अनुराग ने 2014 में उन्होंने एसआरसीसी (SRCC) से ग्रेजुएशन (Graduation) किया और 2016 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (Delhi School of Economics) से पोस्ट-ग्रेजुएशन (Post-Graduation) पूरा किया। अनुराग का मानना है कि सिविल सर्विसेज (Civil Services) परीक्षा में उनकी सफलता सही रणनीति (Strategy) और तैयारी का नतीजा थी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि (Educational Background) को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि नई रणनीति (New Strategy) के साथ तैयारी करनी चाहिए।

UPSC Success Story IAS Kumar Anurag Failed in 12th pre board exam and college

UPSC में दो प्रयास और IAS बनने का सपना || IAS Success Story

अगर किसी को इस परीक्षा के किसी विषय का पहले से ज्ञान (Knowledge) नहीं है, तब भी वह इसे पास कर सकता है। हालांकि, जल्दबाजी करने के बजाय हर विषय (Subject) पर गहराई से रिसर्च (Research) करना जरूरी है। 2017 में अनुराग ने अपने पहले प्रयास में UPSC क्लियर (UPSC Clear) किया, लेकिन उनकी रैंक (Rank) 677 आई जिससे वह संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद 2018 में उन्होंने फिर से यूपीएससी (UPSC) परीक्षा दी और इस बार उन्होंने सफलता हासिल कर IAS बनने (Becoming IAS) का अपना सपना पूरा किया।