कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ के टिकरी गांव की रहने वाली रितिक चौधरी एयरफोर्स अस्पताल बंगलुरू में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुई हे। रितिक चौधरी के पिता कुलदीप चौधरी भारतीय सेना से सूबेदार मेजर हैं। माता उषा एक गृहिणी हैं। पिता ने बताया कि रितिका ने पहले विशुद्धा पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की और फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग घणाहट्टी से नर्सिंग स्नातक की डिग्री हासिल की।
वे मिलिट्री ऑफिसर बनने के लिए शॉर्ट सर्विस कमिशन से क्वालिफाई कर चुकी हैं। रितिका 2 जून को बंगलुरू में तैनाती देंगी। Ritik Chandra ने दादा लेफ्टिनेंट Bhikkhm Chandra को कामयाबी का श्रेय दिया है।