Holiday In Schools: खुशखबरी! 25 दिसंबर से स्कूलों में 35 दिन की छुट्टियों का ऐलान! जानें छुट्टियों का शेड्यूल
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली: Holiday In Schools: पूरे उत्तर भारत में ठंड का कार्य किस तरह से बड़ा हुआ है कि सुबह शाम घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ज्यादातर आपको बता दें कि ठंड का कर पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिला हुआ है जिसमें उत्तराखंड हिमाचल समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड का कर बढ़ा हुआ है जिसके चलते सुबह के समय स्कूलों में जाना बच्चों का मुश्किल हो गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में भौगोलिक स्थिति काफी विषम है
कई इलाकों में तो लॉकडाउन जैसी स्थिति बन चुकी है ठंड का कर इस तरह से है कि सुबह बाहर जाने से लोग कतराते हैं उत्तराखंड सरकार की ओर से 25 दिसंबर से 35 दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया हुआ है हालांकि यह छुट्टियां अभी एक से आठवीं कक्षा तक के बच्चों पर लागू रहेगी जानकारी के अनुसार विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया हुआ है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है वहीं बच्चों को सलाह दी गई है कि ठंड से बचने के लिए कृपया सुबह शाम घरों से बाहर न निकले ।
उत्तर प्रदेश में छुट्टियां
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पश्चिमी जिलों (western districts) में शीतलहर (cold wave) के कारण कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए छुट्टियों (holidays) का ऐलान किया गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, वेस्ट यूपी (West UP) के कई क्षेत्रों में शीतलहर का पूर्वानुमान (forecast) जारी किया गया है। इन इलाकों में मेरठ (Meerut), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), हापुड़ (Hapur), और शामली (Shamli) जैसे जिले शामिल हैं। ठंड के उग्र रूप (severe cold) के चलते छोटे बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई (difficulty) हो रही है।
विज्ञापन