बड़ी उपलिब्ध || भारतीय सेना में कर्नल बनी हिमाचल की बेटी सपना राणा, CM सुक्खू ने दी बधाई

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

सोलन: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला सोलन के दायरे में आने वाले विधानसभा क्षेत्र दून (Doon Assembly Constituency) की रहने वाली एक बेटी ने पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया हुआ है।  ग्राम पंचायत बढलग (Gram Panchayat Badhalag) के भवानीपुर मेहलोग गांव की सपना राणा (Sapna Rana) भारतीय सेना (Indian Army) में कर्नल (colonel) बनी हैं। सपना ने SDM की परीक्षा पास कर अपना बचपन का सपना पूरा किया है। सपना ने (Officer Training Academy in Chennai) चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें भारतीय सेना (Indian Army) की आर्मी सर्विसेज कोर (Army Services Corps) में लेफ्टिनेंट का रैंक प्राप्त हुआ। इसके अलावा उन्होंने कई मेडल भी प्राप्त किए हैं। अब सपना को सेना में बटालियन (battalion) के कमान ऑफिसर के पद से नवाजा गया है।

सपना ने 10वीं तक की शिक्षा बढलग के सरकारी स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद 12वीं तक की शिक्षा सोलन के राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Senior Secondary School) और स्नातक की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय सोलन से प्राप्त की। सपना की इस उपलब्धि से मायके और सुसराल में जश्न का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने सपना राणा (Sapna Rana) को उनके भारतीय सेना में कर्नल बनने पर बधाई दी है।

CM सुक्खू ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा कि प्रदेश के दून के भवानीपुर गांव निवासी सपना राणा को भारतीय सेना में कर्नल बनने पर हमें गर्व है। उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं, जो गर्व का विषय है। पूरे राज्य को देश की सुरक्षा के लिए सपना का समर्पण प्रेरणा देता है। हम आपके भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं।

विज्ञापन