Hardik Pandya girlfriend: हो गया खुलासा, फाइनल मैच में टीम इंडिया को चियर करते दिखीं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड

 Hardik Pandya girlfriend: नई दिल्ली: ब्रिटिश सिंगर (Singer) और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया, जिनका नाम इन दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से जोड़ा जा रहा है, हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में नजर आईं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) स्टेडियम में हुए इस हाई-प्रोफाइल मैच में कई मशहूर हस्तियां (Celebrities) मौजूद थीं, लेकिन जैस्मीन की उपस्थिति ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि हार्दिक और जैस्मीन के बीच कुछ खास चल रहा है।

टीम इंडिया के समर्थन में दिखीं जैस्मीन

मैच के दौरान जैस्मीन को स्टैंड से भारतीय टीम के लिए पूरे जोश के साथ चीयर करते देखा गया। उन्होंने नीली धारीदार सफेद शर्ट (Shirt) और स्टाइलिश चश्मा पहन रखा था। उनकी इस मौजूदगी ने हार्दिक पांड्या के साथ उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चाओं को और हवा दे दी। हार्दिक अक्सर अपने खेल प्रदर्शन (Performance) के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, और जैस्मीन का इस मैच में होना फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है। जैस्मीन वालिया ने पहली बार लोकप्रियता ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ (TOWIE) से हासिल की थी। लेकिन भारत में वह 2017 में जैक नाइट के साथ अपने चार्ट-टॉपिंग हिट ‘बॉम डिग्गी’ (Bom Diggy) से पॉपुलर हुईं।

हार्दिक और जैस्मीन के रिश्ते को लेकर बढ़ती अफवाहें

भारतीय मूल (Indian Roots) से होने के कारण जैस्मीन भारत में पहले से ही काफी लोकप्रिय रही हैं। हार्दिक पांड्या के साथ उनके कथित रिश्ते की चर्चा तब और तेज हो गई जब पिछले साल ग्रीस (Greece) से दोनों ने अपनी छुट्टियों (Vacation) की तस्वीरें शेयर की थीं। उस वक्त हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक लिया था। हालांकि, अभी तक न तो हार्दिक और न ही जैस्मीन ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। फिर भी क्रिकेट मैचों में जैस्मीन की लगातार मौजूदगी और सोशल मीडिया पर हार्दिक के समर्थन में किए गए उनके पोस्ट फैंस के बीच उत्सुकता बनाए रख रहे हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भी सोशल मीडिया पर फैंस ने जैस्मीन से टीम इंडिया को चीयर करने की अपील की थी। और जब वो दुबई स्टेडियम (Stadium) में नजर आईं, तो इस चर्चा को और हवा मिल गई।