Happy New Year 2024 || नए साल में होना चाहते हैं कामयाब तो घर से निकाल फेंके ये सामान
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Happy New Year 2024 || नया साल हर किसी की जिंदगी में खुशियां लेकर आए यही आज हम कमना करते है। कि जितने में यूजर हमारे साथ जुडे है। उनकी जिंदगी में नया साल खुशियों से भरा रहे। दुख उनसे कोसों दूर रहे। साल 2024 शुरू होने जा रहा है। नया साल नई खुशियों के साथ आया है, इसलिए लोग बहुत कुछ करते हैं। मैं आपको शुभकामना देता हूँ कि आप नए लक्ष्यों को अपनाते हैं। 2024 आने से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर दीजिए अगर आप वर्तमान वर्ष की परेशानियों, संघर्षों और दुर्भाग्यों को नए साल में नहीं ले जाना चाहते हैं। घर में रखी गई बहुत सी अशुभ चीजों से शक्ति कम हो जाती है।
वास्तु द्वारा बताई गई कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपको नया साल शुरू होने से पहले अपने घर से निकाल देनी चाहिए.
-
घर में दीवार पर लगी हुई घड़ी को कभी भी बंद नहीं रहने देना चाहिए. वास्तु के मुताबिक इसे अशुभ माना गया है.
-
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन या ग्लास नहीं रखने चाहिए, क्योंकि इनसे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.
-
घर में रखे सूखे फूल होना दुखद संकेत देता है, इसलिए नया साल आने से पहले अपने घर से सूखे फूलों को बाहर निकाल देना चाहिए.
-
नया साल आते ही पुराने कैलेंडर को घर से फेंक देना चाहिए. पुराने कैलेंडर को अतीत का संकेत माना जाता है.
-
अगर आपके घर में भी कांटेदार पौधे हैं तो नए साल से पहले निकाल दें. इन्हें घर में रखने से नेगेटिविटी बढ़ती है.
-
यदि आपके घर में कोई भी टूटा फूटा, खराब इलेक्ट्रोनिक सामान, बिजली के तार, चटका हुआ शीशा आदि है, तो नया साल शुरू होने से पहले इन्हें घर से निकाल देंना चाहिए.
-
माना जाता है कि घर में टूटी खाट या पलंग रखने से शादी में विवाद होता है। पुराने फर्नीचर को घर से बाहर निकाल दें अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवनसाथी नए साल में खुशहाल रहें।
-
नए साल पर घर में खराब पड़े पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान को बाहर निकाल दें. खराब आइटम घर में पड़े पड़े कबाड़ बन जाते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. इसलिए आपके लिए अच्छा होगा कि आप नए साल से पहले इन पुरानी चीजों को घर से हटा दें.
विज्ञापन