New Traffic Rule: सरकार ने ट्रैफिक नियमों में किया बड़ा बदलाव, एक भी नियम तोड़ने पर होगा 2 लाख रुपए का चालान!

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

New Traffic Rule: भारत में दो पहिया वाहनों से लेकर बड़े वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं देखा जाए तो हर दूसरे व्यक्ति के पास आपको दो पहिया या चार पहिया वाहन देखने को मिलेगा लेकिन कई बार नियमों की अवहेहना करने पर उन्हें मोटा जुर्माना चुकाने के लिए मजबूर होना वही इसी के साथ 2025 की शुरुआत में केंद्र सरकार की ओर से में नियमों में बदलाव किया हुआ है । आपकी जानकारी के लिए बताने के लिए नियमों के मुताबिक अब चालान की धनराशि बढ़ा दी गई है यदि अगर आप इन नियमों में से एक भी नियम को तोड़ते हैं तो आपको तकरीबन ₹200000 का जुर्माना भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में परिवहन विभाग में जमाने की धनराशि में इजाफा की हवा है जिससे कि ऐसे टर्म एंड कंडीशन जोड़ी गई है । जिसके तहत आपको लाखों खजूर मना करना पड़ेगा इसलिए वाहन चालक इस खबर को जरूर पढ़ें जिसमें आपको इन नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी ताकि आप सड़क पर चलने से पहले इन नियमों को जरूर अनदेखा न करें।

इन नियमों को जरूर पढ़ लें 

आपकी जानकारी के लिए बताने की नई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अब के बड़े बदलाव किए गए हैं। दिया जिसके तहत यदि आप अपने वाहन में ओवरलोडिंग करते हैं तो आपको उसका ₹5000 जुर्माना चुकाना पड़ेगा, वही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ना होने पर ₹10000 का जुर्माना, इसके अलावा फिटनेस सर्टिफिकेट ना होने के पर भी आपको ₹10000, परमिट वायलेशन के लिए ₹10000, इंश्योरेंस ना होने पर ₹4000, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर आपको ₹10000, बिना ढ़की निर्माण सामग्री ले जाने पर ₹20000 , वही सीट बेल्ट न लगने पर ₹1000 का चालान किया जाएगा। इसके अलावा कुछ और नियमों में भी बदलाव किया गया है । जिसके तहत आपको बता दें कि यदि ओवरलोडिंग का चलन ₹20000 और जितना टन अधिक समान होगा। उसके 2000 गुना कर जुर्माना लगाया जाएगा यानी कई बार जुर्माना दो लाख रुपए भी हो सकता है जैसे शहरों में अगर आप ओवरलोडिंग करते हैं तो वहां पर आपको जरूर चलन भरना पड़ेगा।

ऐसे कटा था लाखों का चालान

दरअसल, नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए एक शख्स का 56 हजार का चालान (fine) ओवरलोडिंग (overloading) के लिए, 5000 रुपये ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) नहीं होने पर, 10 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (registration certificate) के लिए, 10 हजार रुपये फिटनेस (fitness) के लिए, 10 हजार रुपये परमिट वॉयलेशन (permit violation) के लिए, 4 हजार रुपये इंश्योरेंस (insurance) के लिए, 10 हजार रुपये पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (pollution certificate) नहीं होने पर, 20 हजार रुपये का चालान काटा था। आपको बता दें कि कई ड्राइवर इनमें ऐसे निकले थे जिनका 2 लाख से भी ऊपर का चालान (fine) हो गया था, जिसके चलते उन्हें ट्रक (truck) वहीं छोड़कर जाना पड़ा था।

हिमाचल में थार का कटा लाखों का चालान 

हिमाचल पुलिस ने हाइवे (highway) पर चल रही महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को रोका और उसकी जांच पड़ताल की। चेकिंग के दौरान गाड़ी चालक (vehicle driver) कागज नहीं दिखा पाया। चालक के पास न आरसी (RC) थी और न ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (pollution certificate) था। सबसे बड़ी चीज यह थी कि थार का मोडिफिकेशन (modification) कराया हुआ था।  थार चालक के पास कागज न होने और मोडिफिकेशन की वजह से उसका 1 लाख 5 हजार रुपये का चालान काट दिया गया। इसके साथ ही गाड़ी के टायरों (tires) में भी बदलाव किया गया था और यही वजह है कि यह भारी जुर्माना (fine) किया गया था। चालान (fine) में यह भी लिखा था कि थार चालक ने पुलिस (police) के साथ बदसलूकी भी की थी। देश में कार मॉडिफिकेशन (car modification) के लिए कुछ कानून (laws) हैं। अगर आप इन्हें फॉलो नहीं करते हैं तो आपका बड़ा चालान काटा जा सकता है।

विज्ञापन