Rakshabandhan gift ll राखी पर भाई बहन को गिफ्ट करें ये सस्ती स्मार्ट वॉच, सिर्फ 1499 से शुरू दाम,फीचर बेहद खास
रक्षाबंधन 2024 पर भाई बहन को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट है ब्रांडेड बजट स्मार्टवॉच
कुछ ऑप्शन के बारे में आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर देख सकते हैं फायरबोल्ट फोनिक्स प्रो स्मार्टवॉच में 1.39 इंच टीएफटी स्क्रीन दी गई है। जिसकी ब्राइटनेस 280 नीटस है इस वॉच में 280 Mahकी बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल
Rakshabandhan gift ll भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन (rakshabandhan ) पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है।इस साल के रक्षाबंधन में अभी बस 2 दिन बाकी बचे हैं ।इस बार राखी का त्योहार (festival) 19 अगस्त को यानि सोमवार के दिन पड़ रहा है और इसी से देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन अगर आपको कि आपने अपने भाई (brother) या बहन को तोहफे में क्या देना है तो टेंशन वाले हम आप करें कुछ गाइडलाइन जरूर इस आर्टिकल में देंगे ।बाजार में बहुत सारे गिफ्ट है
इस वक्त मौजूद है लेकिन स्मार्ट वॉच राखी पर गिफ्ट करने के लिए एक परफेक्ट चॉइस (perfect choice) हो सकती है जिसे आप अपना सकते हैं अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर बजट डैम में स्मार्ट बहुत जैसा प्रैक्टिकल गैजेट अपने भाई बहन को गिफ्ट करना चाहते हैं। तो कुछ ऑप्शन के बारे में आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन (online or offline) जाकर देख सकते हैं फायरबोल्ट फोनिक्स प्रो स्मार्टवॉच में 1.39 इंच टीएफटी स्क्रीन दी गई है। जिसकी ब्राइटनेस 280 नीटस है इस वॉच में 280 Mahकी बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 7 दिनों तक चलेगी ।
जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह चार दिन तक टॉक टाइम निकालने का दावा किया गया है। बाजार में उपलब्ध दूसरी स्मार्ट वॉच की तरह ही आपको इस वॉच में 120 से अधिक भारत मोड मिलते हैं यह स्मार्ट वॉच मेटल बॉडी के साथ आती है ।इसके अलावा व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी आप इस पर आसानी से नेविगेशन (navigation) कर सकते हैं। यानी के जो सोशल मीडिया ऐप से उनका भी आप यहां से वॉच कर सकते हैं ।महिलाओं के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई लाइफ़लोंग रूबी में 1.004 इंच मोड स्क्रीन दी गई है स्क्रीन का रिफ्रेश रेट तक 60 हॉर्स है।
यह अन्य स्मार्टवॉच की तरह ही आपको अच्छी वैल्यू (value) पर मिल जाएगी। स्मार्ट वॉच में जो बैटरी दी गई उसके लेकर कंपनी का दावा है कि यह बैटरी जबरदस्त चलेगी,यानी 7 दिनों तक आप इस बैटरी को चला सकते हैं । फिलहाल अगर बात करें स्मार्ट वॉच की अगर बात करें तो यह आपको 3499 में खरीदने (buy) के लिए उपलब्ध है।