Interesting News: चीनी पसंद हम लोगों को मीठा बहुत पसंद होता है। और इसके लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में लाई जाती है चीनी। चीनी करते हैं स्टोर घर में चीनी की खपत को देखते हुए अक्सर लोग इसे काफी मात्रा में खरीद कर रखते हैं जिससे बहुत पुरानी चीनी भी इस्तेमाल में आती है। क्या खाएं पुरानी चीनी सवाल ये है कि क्या चीनी की कोई एक्सपायरी डेट होती है। और हम कितनी पुरानी चीनी को खा सकते हैं। जल्दी नहीं होती खराब वैसे तो चीनी जल्दी खराब होने वाले आइटम्स में से नहीं है लेकिन कुछ बातों को जानना सभी के लिए जरूरी है। नमी सोख ले अगर चीनी को सही तरीके से स्टोर नहीं किया जाएगा तो ये मौसम की नमी सोख लेती है। इससे चीनी की क्वालिटी खराब हो जाती है और इसे यूज करने में भी परेशानी होती है।
स्वाद में फर्क अगर आप चीनी को किसी तेज महक वाली चीज के साथ स्टोर करते हैं जो ये स्मेल चीनी के स्वाद को बदल सकती है। इसके लिए चीनी को एयर टाइट कंटेनर में रखें। चींटी से बचाएं चीनी पर चींटियों का अटैक बहुत होता है। इसका मतलब ये नहीं होता कि चीनी खराब हो गई है। बेहतर होगा कि शुगर को ध्यान से स्टोर करें। ज्यादा न खरीदें चीनी की मात्रा अधिकतम छह महीने की खपत के हिसाब से खरीदें। इससे ज्यादा लेने पर नमी या महक से ये खराब हो सकती है। कैसे रखें चीनी को बड़े एयरटाइट कंटेनर में रखें। अगर इसकी महक या स्वाद में ज्यादा बदलाव दिखे तो इसका प्रयोग करने से बचें।