WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram Telegram VIRU RANA
Pangi Ghati Danik Logo

Jyotish Upay for success in Job : लाखों की डिग्री होने के बावजूद नहीं मिल रही नौकरी, आज से ही अपनाएं ये उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब!

An image of featured content फोटो: PGDP

Jyotish Upay for success in Job, Career, Education and Competition: नई दिल्ली: अक्सर कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोगों को जल्दी नौकरी नहीं मिलती या उनके पास कई बार बड़ी-बड़ी डिग्रियां भी होती है व गोल्ड मेडलिस्ट भी होते हैं, पर मनपसंद नौकरी नहीं मिल पाती. मिलती भी है तो ऐसा मिलता है जिसमें उन्हें मन नहीं लगता.ऐसे में ज्योतिष आचार्य की माने तो अगर आप सिर्फ एक ग्रह को मजबूत कर ले तो आपकी यह सारी परेशानी खत्म हो जाएगी.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे, जो रांची यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट हैं, उन्होंने एक अपने वीडियों में  कहा कि अगर काम में कोई परेशानी आ रही है सूर्य देव को पहले अपनी कुंडली में मजबूत करना होगा। सूर्य भगवान की कमजोरी इस तरह की परेशानियों का कारण बनती है।  निचे आपको इसका पूरा वीडियों मिल जाएगा। 

सूर्य देव को कुंडली में मजबूत करना बहुत आसान है। इसके लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए। फिर कोशिश करें कि सूर्य भगवान उगाने से कम से कम आधे घंटे पहले उठ जाए। यह आपको सबसे पहले सूर्य भगवान की विशेष कृपा मिलने लगेगी, जो सूर्योदय के बाद बिल्कुल नहीं उठे। ऐसा करना सूर्य भगवान का अपमान है। इससे व्यक्ति का मान-सम्मान और जीवन तेजी से खत्म होता है। इसके अलावा, सुबह उठकर स्नान करते समय तांबे के लोटे में जल डालकर सूर्य मंत्र का जाप भी करें। रविवार का व्रत भी बहुत फायदेमंद होता है। इस दिन नमक नहीं खाना चाहिए।

यहां देखें पूरा वीडियो
 
Advertisement
Next Story