आधार कार्ड की प्रक्रिया हुई लंबी: नए नियमों से अब 6 महीने करना होगा इंतजार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

अब आधार कार्ड में बड़ा बदलाव हो चुका है  नए नियम के  तहत  आपका आधार कार्ड नया आधार कार्ड बनवाने के 7 दिन के अंदर ही आप लोग के घरों पर आधार कार्ड भेजा जाता था लकिन अभी जुलाई के महीने में आधार कार्ड को लेकर नया नियम जारी हो गया है अब आपको 6 महीना इंतजार करना होगा आधार कार्ड आपके घर पर पहुंचने तक और बनने तक ऐसा क्यों है और क्या प्रक्रिया होगी देखते हैं।

नया AADHAR CARD बनने के बाद18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के द्वारा अगर नया आधार कार्ड बनवाया जा रहा है तो उनका अब बदली हुई प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा आधार कार्ड के नामांकन या रजिस्ट्रेशन करने के 6 MONTH बाद ही उन्हें नया आधार कार्ड मिलना नसीब होगा सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया UIDAI ने आयु समूह के आधार नामांकन के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है नई प्रक्रिया में आधार रजिस्ट्रेशन या नामांकन करने के बाद राष्ट्रीय फिर राज्य और फिर जिला यानी स्थानीय स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा इसके बाद तब जाकर आपको AADHAR CARD मिलेगा।

OLD ADHAR CARD में अपडेट करें जल्दी

आधार कार्ड जिनके पास भी है और आज से 10 साल PURANA आधार कार्ड है या फिरकई साल पहले उन्होंने आधार कार्ड बनवाया था तो UIDAI के अधिकारियों के अनुसार ऐसे लोगों को अपना आधार CARD अपडेट करना होगा और पहचान नवीनीकरण करवाना भी आवश्यक किया गया है ताकि उनका वेरिफिकेशन किया जा सके इसके लिए OFFLINE और ONLINE दोनों माध्यम से व्यवस्था शुरू कर दी गई हैअभी तक तीन बार बढ़ाई जा चुकी है।
ऑनलाइन फ्री नवीनीकरण की DATE LINE तीन बार बदल चुकी है पिछले महीने या डेडलाइन 14 जून से 14 सितंबर तय कर दी गई है नई व्यवस्था के जरिए ऑनलाइन नवीनीकरण में पता और पहचान दोनों से जुड़े दस्तावेज UPLOAD करने के बाद अपडेट किया जा सकता है औरऑफलाइन नवमी कलर में बायोमैट्रिक डाटा FINGERPRINT इस स्कैनर या फेस ऑथेंटिकेशन भी किया जा रहा है। 

विज्ञापन