बड़ी उपलब्धि || भारतीय सेना में मेजर बनी हिमाचल की बेटी, पूरे परिवार में खुशी की लहर
नेहा की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल
महिलाएं आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। वो चाहे देश सेवा का क्षेत्र,हो व्यवसाय का क्षेत्र,या खेल का यहां तक कि देश की बेटियां अंतरिक्ष तक पहुंच गई
बिलासपुर: महिलाएं आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पुरुषों (male ) से पीछे नहीं है। वो चाहे देश सेवा (country service) का क्षेत्र,हो व्यवसाय (business field) का क्षेत्र,या खेल का यहां तक कि देश की बेटियां अंतरिक्ष (space) तक पहुंच गई हैं। देश की कई महिलाएं और बेटियां सफलता (success) के मामले में इतनी आगे निकल गई हैं कि वह दूसरी महिलओं और बेटीयों के लिए उदहारण बन गई है। आज हम आपको बता रहे हैं बिलासपुर शहर से सटे निहाल-बामटा निवासी नेहा कुमारी (Neha Kumari)के बारे में।
नेहा कुमारी भारतीय सेना (Indian army) में मेजर बन गईं हैं। उन्हें सेना में लैफ्टिनैंट से मेजर के पद पर पदोन्नति मिली है। इस पदोन्नति से पूरा परिवार खुश है। साथ ही नेहा ने एक नया पायदान भी हासिल किया है। आपको बता दें कि, मेजर नेहा के पिता जगत राम हिमाचल पुलिस में एएसआई (ASI) के पद पर कार्यरत हैं व माता एक गृहिणी हैं। मेजर नेहा की छोटी बहन एसजेवीएन के लेखा विभाग में सह वित्त अधिकारी हैं व छोटा भाई हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University)से पर्यटन विषय में पीएचडी कर रहा है। इस तरह से पूरा परिवार किसी न किसी क्षेत्र में कार्यरत है।बेटी की उपलब्धि पर माता पिता खुश
मेजर नेहा की छोटी बहन एसजेवीएन के लेखा विभाग में सह वित्त अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। जबकि छोटा भाई हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय से पर्यटन विषय में पीएचडी कर रहा है। बता दें कि आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें बेटियों की एंट्री ना हुई हो।
सिरमौर की बेटी भी बनेगी लेफ्टिनेंट
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सिरमौर जिला की बेटी मानवीन कौर ने भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत तकनीकी पदों के लिए आयोजित परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मानवीन कौर अब चेन्नई अकादमी में ऑफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। जिसके बाद वह भी सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात होगी। मनवीन कौर सिरमौर जिले की पहली महिला है जिसने इलेक्ट्रिकल विंग की परीक्षा में देश में दूसरा रैंक हासिल किया है।